युवाओं को शिक्षा के साथ स्वरोजगार से जोड़ रही सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवनिर्मित पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रयोगशाला का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि सरकार युवाओं को शिक्षा के साथ स्वरोजगार से जुड़ने के भी गुर सिखा रही है।
मंगलवार विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय में 4.96 लाख की लागत से नवनिर्मित पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। कहा कि प्रयोगशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान के साथ आधुनिक पत्रकारिता के सिद्धांतों व विशेषताओं को सीखने का मौका मिलेगा। वर्तमान युग तकनीकी युग है, इसलिए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सीखने की ललक अपने भीतर पैदा करनी होगी। कहा कि राज्य सरकार भी लगातार महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ स्वजरोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्राचार्य डा. डीएस नेगी, पत्रकारिता की विभागाध्यक्ष डा. प्रीति रानी, पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, हेमंत बिष्ट, प्रीति रानी, संजय द्विवेदी, संजय थलेड़ी आदि मौजूद रहे।