स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बना रही सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है। इसी के तहत राजकीय बेस चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाया जा रहा है। सरकार के आश्वासन के बाद बेस अस्पताल में नर्सिग अधिकारियों की नियुक्ति हो गई है। इससे मरीजों को बेहतर लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पहाड़ के साथ ही उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पहुंचे वाले सैकड़ों मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हैं। लेकिन, बदहाल पड़ी स्वास्थ्य व्यस्थाओं से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कुछ दिन पूर्व उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत से इस संबंध में मुलाकात की थी। जिसके बाद अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति हो गई है। जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत ने कहा कि धरातल पर हो रहे विकास कार्यों का लाभ आमजन को मिल रहा है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जंग बहादुर रावत, दर्शन सिंह, उमेश त्रिपाठी, महेंद्र सिंह नेगी, नीरुबाला खंतवाल, यशोदा नेगी, लक्ष्मी रावत, नीलम रावत, अनिल रावत, सुरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।