राशन कार्ड सीमित कर गरीबी रोक रही सरकार
पिथौरागढ़। राशनकार्ड और यूनिट के सीमित संख्या में बनाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पवन पाटनी का कहना है कि सरकार इस तरह गरीबी रोकने की कोशिश कर रही है। कहा कि संख्या सीमित होने से कई पात्र लोगों के राशनकार्ड नहीं बन पा रहे हैं। राशनकार्ड न होने से लोगों को सरकारी राशन का भी लाभ नहीं मिल रहा है। इससे लोग परेशान हैं।पाटनी ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने शीघ्र ही कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आमजन को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।