निराश्रित गौवंशों के संरक्षण को लेकर गंभीरता से काम कर रही सरकार: सौरभ
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश सरकार निराश्रित गौवंशों के संरक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। जिलाधिकारी को कहीं भी सरकारी भूमि को गौशाला के रूप में उपयोग करने की पावर दी गई है। जल्द ही सड़कों पर घूम रहे गौवंशों को गौशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जहां निराश्रित गोवंश के लिए कैबिनेट में योजना तैयार की है। गोवंशों के संरक्षण के लिए 82 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रति वर्ष पास किया गया है।
रविवार को कोटद्वार पहुंचे पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चिकित्सकों को पशुओं की सभी दवाएं चिकित्सालय से ही उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक क्षेत्र में पशुओं की बीमारियों को लेकर भी सतर्क रहे। लंपी से बचाव के लिए लगातार टीकाकरण जारी रखे। प्रत्येक वार्ड में जाकर पशु पालकों को लंबी सहित अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी देते रहे। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के बेहतर लाभ के लिए विभाग कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है। कहा कि निराश्रित पशुओं के संरक्षण के लिए डीएम को पावर दी गई है। जिलाधिकारी किसी भी सरकारी भूमि को गौशाला निर्माण के लिए दे सकते हैं। कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सड़कों पर घूम रहे गौवंशों को सहारा उपलब्ध करवाना है। इस मौके पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, राजगौरव नौटियाल, पंकज भाटिया आदि मौजूद रहे।