हवाई सेवा के नाम पर गुमराह कर रही सरकार
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस ने हवाई सेवा के नाम पर सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को युकां के राष्ट्रीय सचिवाषेंद्र महर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनपद भ्रमण के दौरान सीमांत के लोगों से बड़े-बड़े वायदे करते हैं। कभी हवाई सेवा शुरू करने तो कभी हवाई अड्डा बनाने को कहते हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्रियों से वार्ता के दौरान सीमांत में हवाई सेवा का जिक्र तक नहीं करते हैं। कहा बीते दिनों उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिन्यालीसौड़ और गौचर में एयरक्राफ्ट और पंतनगर का अपग्रेड करने को कहा, लेकिन नैनीसैनी से हेली सेवा के बारे में ही उन्होंने बातचीत की। महर ने कहा कि भाजपा सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है। कहा सरकार की इसी उदासीनता का ही नतीजा है कि सीमांत के लोगों का हवाई सेवा का सपना अब तक अधर में लटका हुआ है।