कोटद्वार-पौड़ी

युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ा रही सरकार: सांसद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

गढ़वाल सांसद ने कयिा सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार के राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में सांसद तीरथ सिंह रावत ने खेलो इंडिया और फिट इंडिया मुहिम के तहत “सांसद खेल महोत्सव” का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। खेल महोत्सव में फुटबॉल, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और बॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। सांसद खेल महोत्सव में फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉलीबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के युवाओं को स्वस्थ एवं खेल के क्षेत्र में उचित मंच देने की सोच का परिणाम है जिससे छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया और खेलो इंडिया मुहिम शुरू कर देश के युवाओं को खेलों के माध्यम से स्वस्थ बने रहने एवं खेल के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने का आह्वान किया है। सांसद खेल महोत्सव उन खेल प्रतिभाओं के लिए मददगार साबित होगा जो संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार देशभर में खेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमताओं को मजबूत बनाने का काम कर रही है जिसके परिणाम गत दिनों बरमिंघम में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेलों में देखने को मिले। महोत्सव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मिनी स्टेडियम मोटाढाक फुटबॉल क्लब ने गाड़ीघाट स्टेडियम ट्रेनीज फुटबॉल क्लब को हराकर जबकि बालीबाल बालिका वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल ने वायु स्पोट्र्स क्लब जबकि बालक वर्ग वॉलीबॉल में सिद्धबली पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान व जीआईसी कुंभीचौड ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सांसद ट्रॉफी अपने नाम की। बालक वर्ग बैडमिंटन में डैफोडिल के प्रिंस भंडारी ने अपने तीनों लीग के मुकाबले जीतकर शीर्ष पर बने रहे , बाल भारती के आयुष रावत दूसरे स्थान पर रहेे बालिका वर्ग बैडमिंटन में रिया खत्री विजेता व अदिति उपविजेता रही। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अयान खान दीपक नेगी , दिव्यांशु , करण हिरदेश और अंश वीर ने स्वर्ण पदक जीता जबकि रोहन संदीप अभिषेक अनुज आयुष और दीपक ने रजत पदक जीता। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत, बॉक्सिंग कोच श्याम डांगी, बॉक्सिंग कोच सेवानिवृत्त कै. डबल सिंह ,एन आई एस कोच श्री महेंद्र रावत बैडमिंटन कोच श्री वरुण भट्ट, आयोजन सचिव और फुटबॉल प्रशिक्षक सिद्धार्थ रावत, युवा फुटबॉल कोच ऋतिक नेगी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता राज गौरव नौटियाल, उमेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौरव नौडियाल, जिला महामंत्री अजय रावत, बिरेंद्र रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना रावत, विजय सती, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अतुल डोबरियाल, हरीश खर्कवाल, मंजुल डबराल, प्रेम सिंह नेगी, सुरमान सिंह, मोहित कंडवाल, रजनी बिष्ट, दिनेश बौंठीयाल, दिलबर सिंह नेगी, सुधीर ध्यानी, आशु नेगी, लक्ष्मी रावत, मीना डोबरियाल, पिंकी खंतवाल, आशा डबराल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!