आपदा प्रबंधन करने में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेलरू प्रीतम सिंह
काशीपुर। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन करने में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है। बीते दिनो आई आपदा में जानमाल का व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। सरकार के इंतजाम आपदा प्रवाभितों को राहत पहुंचाने में नाकाफी है। गृहमंत्री आपदा क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर चले गये, लेकिन उनके द्वारा किसी पैकेज की घोषणा नहीं की गई है। रविवार को प्रीतम सिंह आपदा प्रभावित ग्राम गंगोली एवं बंडिया नमक फैक्ट्री पहुंचे। उन्होंने यहां आपदा से हुए जानमाल की जानकारी ली। बंडिया में उन्होंने बेनी नदी में बहे कुंदन के परिजनों से मिलकर मदद का भरोसा दिलाया। प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि इस आपादा को लेकर मौसम विभाग ने रेड अर्लट की चेतावनी दी थी।लेकिन आज स्थिती में सरकार आपदा प्रबंधन कहीं दिखाई नही दे रहा है। भाजपा के विधायक भी कह रहे है कि सरकार दैवीय आपदा से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। केन्द्र सरकार ने अभी तक किसी पैकेज की घोषणा नहीं की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से पैकेज की मांग करते हुए पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अभी तक कई स्थानों पर सरकारी अफसर पहुंच ही नहीं पाए है। ऐसी स्थिती में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है। इस दौरान उनके साथ रंजीत रावत, तिलकराज बेहड़, शिल्पी अरोरा, संजीव सिंह, पुष्करराज जैन, राजेश प्रताप सिंह, हरीश पनेरू, गणेश उपाध्याय, सुरेश पपनेजा, जितेन्द्र शर्मा, अक्षय बाबा आदि मौजूद रहे।