नगर पालिका मुनिकीरेती में निर्दलीय की सरकार

Spread the love

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिज्लवाण ने एक तरफा जीत हासिल की है। नीलम ने अपनी निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा की बीना जोशी को 6051 मतों से हराया है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। यहां दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला उनियाल 397 मत पाकर चौंथे स्थान पर रहीं। नगर पालिका मुनिकीरेती में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिज्लवाण को 9296 मत मिले, जबकि भाजपा की बीना जोशी को 3245 मत पर संतोष करना पड़ा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा 1421 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला उनियाल को 397 मत मिले। नगर पालिका के 11 वार्डों में वार्ड नंबर एक में मीतू गोडियाल, दो से विनोद प्रसाद खंडूरी, तीन से सचिन रस्तोगी, चार से बृजेश गिरी, पांच से लक्ष्मण सिंह, छह से बबीता रमोला, सात से गजेन्द्र सजवाण, आठ से स्वाति पोखरियाल, नो से रेखा, दस से विनोद सकलानी और 11 नंबर से निशा नेगी ने जीत दर्ज की। नगर पालिका मुनिकीरेती से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने के बाद नीलम बिज्लवाण ने इसे जनता की जीत बताया है। कहा कि नगर पालिका के विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेगी। क्षेत्र की जनता के भावनाओं के अनुरूप ही कार्य किये जायेंगे।
नीलम बिज्लवाण की सौम्यता काम आई
अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिज्लवाण के चुनाव जीतने में उनके सामाजिक कार्य और व्यवहार में सौम्यता काम आई। वह लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में लगी रहीं। लोगों को उनकी कार्यकुशलता, अच्छा व्यवहार पंसद आया। यहां खास बात यह रही कि चुनाव के पहले दिन से लोगों ने उन्हें अध्यक्ष बनाने का मन बना लिया था। हालांकि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वनमंत्री सुबोध उनियाल ने जीत को खूब जोर लगाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके प्रचार को आये, लेकिन जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी को बेहतर माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *