सीएम की घोषणाओं के जारी हुए शासनादेश

Spread the love

 

चम्पावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी के लोहाघाट दौरे पर की गई घोषणाओं के शासनादेश जारी हो गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि किमतोली-अखिलतारिणी मार्ग के डामरीकरण, एसडीएच लोहाघाट में चिकित्सकों की तैनाती, गोरखानगर में अंबेडकर भवन, मटियानी के रौंसाल, किमतोली मार्ग में हटमिक्स, गुमदेश के कायल से तल्लादेश रमोला तक मोटर मार्ग लिंक, धौनीशिलिंग में मिनी स्टेडियम, जोशीखोला से श्मशान घाट तक सड़क, सांगो-घिंघारूकोट से बांस बस्वाड़ी तक डामरीकरण, चम्पावत के गौडी किमतोली रोड का चौड़ीकरण, बाराकोट के अनुसूचित बस्ती खलकीना, बंज्वाड तक सड़क निर्माण, कामाज्यूला-रैघाड़ी भनार मोटर मार्ग का सुधारीकरण और पनार पुल तक मिलान, लोहाघाट पालिका का मास्टर प्लान, सेलपेडू, मडलक, गुरौली एवं मजपीपल में चमोलेश्वर गधेरे से लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण, चम्पावत के टनकपुर स्टेडियम का उच्चीकरण, चार सौ मीटर सिंथेटिक ट्रेक, इंडोर स्वीमिंग पुल तथा बहुदेश्यीय हल का निर्माण, चम्पावत के फागपुर के आंतरिक मार्गों का निर्माण एवं सुधारीकरण, राजकीय प्राइमरी पाठशाला फागपुर, जूहा फागपुर का रूपांतरण, स्मार्ट कक्ष का निर्माण, राजकीय जूनियर हाईस्कूल फागपुर का नाम ड़भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने का शासनादेश जारी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *