जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में आमजन तक शासन की योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में 5 अगस्त 2025 को तहसील ऊखीमठ के दूरस्थ ग्राम मक्कूमठ में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बहुउद्देश्यीय शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन स्वयं करेंगे। यह पहली बार है जब जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में इस प्रकार का शिविर इस क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है।
इस शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन जनपद के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने, उनकी समस्याएं सुनने और उन्हें योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी, साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं का तत्काल लाभ भी प्रदान किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी के साथ तैयार होकर शिविर में भाग लें तथा सूचना स्टॉल लगाकर सेवा प्रदान करें। साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे इस शिविर की सूचना अपने क्षेत्र में प्रभावी प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। खण्ड विकास अधिकारी, ऊखीमठ को आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।