राजकीय पलीटेक्निक कपकोट को जल्द लगेंगे पंख
-भवन के लिए 388 लाख की धनराशि को प्रशासनिक स्वीति प्रदान
बागेश्वर। प्रदेश सरकार ने कपकोट में राजकीय पलिटेक्निक कपकोट के भवन के लिए 388 लाख की धनराशि को प्रशासनिक स्वीति प्रदान कर दी है। भवन निर्माण के लिए प्राविधिक शिक्षा के निदेशक ने राज्य अवस्थापना विकास निगम को शीघ्र आंगणन बनाकर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा है। कपकोट में राजकीय पलिटेक्निक के पास अपना भवन न होने के कारण अब तक कक्षाएं संचालन में दिक्कतें आ रही थी। इसके लिए भवन निर्माण किए जाने की मांग क्षेत्रीय जनता व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लंबे समय से मांग की जाती रही थी। सरकार ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव के आधार पर पूर्व में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से भवनों का आंगणन बनवाया था। जिस पर आरईएस ने भवन व कार्यालय निर्माण के लिए 560़92 लाख का आंगणन बनाकर प्राचार्य पलिटेक्निक कपकोट को सौंपा था। जिसे उनके द्वारा शासन को भेजा गया। इधर आंगणन व प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसके लिए 388़ 02 लाख की धनराशि को प्रशासनिक स्वीति प्रदान कर दी है। जिसमें भारत सरकार समेत राज्य सरकार की अंश राशि शामिल है। पलिटेक्निक निदेशक हरि सिंह ने राज्य अवस्थापना विकास निगम को शीघ्र उक्त राशि का आंगणन बनाकर उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि निर्माण कार्य प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो शीघ्र ही इस राशि को अवमुक्त करा दिया जाएगा ताकि शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके बाद कपकोट पलिटेक्निक में प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यकतानुसार कक्षा कक्ष के साथ ही प्रयोगशाला व छात्रावास आदि की सुविधा मिलने में आसानी होगी।