राजकीय स्नतकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारियों ने भेजा निदेशालय को पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय पर विभिन्न कार्यों के नाम पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। कहा कि महाविद्यालय ने निर्माण कार्यों के नाम पर एक बड़ा घोटाला किया है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित की जानी चाहिए।
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय पर निर्माण कार्य के नाम पर एक बड़ा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल व सचिव शुभम सुयाल ने उच्च शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व महाविद्यालय में करोड़ों की लागत से बहुद्देश्यीय हाल, बास्केटबाल कोर्ट सहित अन्य निर्माण करवाए गए थे। लेकिन, वर्तमान में यह निर्माण कार्य पूरी तरह बदहाल हो चुका है। करोड़ों की लागत से बना बहुद्देश्यीय हाल टपकने लगा है। कहीं न कहीं निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया गया है। कोरोना काल में जब महाविद्यालय बंद था, उसके बाद भी छात्र प्रतिनिधियों का अपव्यय किया गया है। साथ ही महाविद्यालय द्वारा प्राप्त शुल्क से अधिक का व्यय होना पूर्णत: भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह का भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। यदि शीघ्र जांच के आदेश नहीं हुए तो महाविद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।