स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही सरकार
जयन्त प्रतिनिधि:
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने महिलाओं से अपनी आर्थिकी मजबूत बनाने के लिए स्वरोजगार से जुड़ने की भी बात कही। कहा कि महिलाएं समूह बनाकर लघु उद्योग शुरू कर सकती है।
द्वारीखाल के चैलूसैंण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की आरे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय उत्पादों के सामान का आउटलेट लगाया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीण महिलाओं के बनाए स्थानीय उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छोटे से गांव चेलूसैंण में अपनी आजीविका को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं का सराहनीय प्रयास है। कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी आजीविका को बढ़ाने में लगी हुई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती जा रही है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाली फसलों, औषधीय जड़ी-बूटियों व कंदमूल फलों के उत्पाद बनाकर उसकी ब्राडिंग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आउटलेट के माध्यम से बाजार में उतरकर लोकल फार वोकल की प्रधानमंत्री की कल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इसी प्रकार से स्वरोजगार व स्वावलंबन के प्रयोग की आवश्कता है। जिसके लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा, उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्या, रेणू उनियाल, कृषि उपनिदेशक परमा राम, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी, शोभा नैथानी, चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे।