सरकार जनता के द्वार में उठाई सड़क की समस्या
चमोली(आरएनएस)। ब्लाक के बणसोली गांव में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सिमली-सुमल्टा सड़क का विस्तार नहीं होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वन अधिनियम की स्वीति नहीं मिलने ग्रामीणों को सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गुरुवार को उपनिदेशक उत्तराखण्ड शासन, चमोली के नोडल अधिकारी डा़ दीपक हटवाल सहित अनेकों विभागों के अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने की कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षा विभाग, षि विभाग, पशुपालन विभाग, खाध्यान विभाग, पंचायत विभाग, मनरेगा, पेयजल विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों पर जनता से संवाद किया और समस्याएं सुनी। साथ ही निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जोर शोर से सिमली-सुमल्टा-बणसोली-कुंडडुंग्रा-कालूसैंण सड़क के 10 किमी विस्तारीकरणा का मामला उठाया। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग द्वारा बार बार वन भूमि हस्तांतरण की फाईल को आपत्तियां लगाकर वापस भेजा जा रहा है। कहा कि यदि लोक सभा चुनावों तक सड़क के टेंडर नहीं निकाले गए तो ग्रामीण लोक सभा चुनावों का बहिष्कार भी कर सकते हैं। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक विजेन्द्र सिंह गुसाईं, उपनिरीक्षक अशोक बेरवाल, कपीरी संघर्ष समिति के महामंत्री महिपाल नेगी, ग्राम प्रधान हेमा नेगी, ग्राम विकास अधिकारी गजपाल रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप असवाल सहित कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।