गांव-गांव जाकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारी विभिन्न गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने, उनका समाधान करने के साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराएंगे। इसके लिए माह अप्रैल हेतु रोस्टर जारी कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि माह अप्रैल हेतु जारी किए गए रोस्टर के अनुसार उप वन संरक्षक कल्याणी विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत रायड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगी। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत क्यूड़ी मलांस, जबकि जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत डंगवाल गांव में भ्रमण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगी। उन्होंने बताया कि अन्य अधिकारियों में परियोजना निदेशक विमल कुमार रौठिया गांव में, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट स्यूपुरी में, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया डांगी बांगर में, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला पाव जगपुड़ा में तथा उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल गहड़ गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक करने के साथ ही उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराएंगे। इसके अलावा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत बीरों देवल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश नागजगई, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे भीगी तथा जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत अरखुंड में बैठक आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 45 अधिकारियों को अलग-अलग ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है जो गांव में चैपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेंगे। उन्होंने उपरोक्त सभी नामित अधिकारियों को उन्हें आवंटित किए गए गांवों की बैठक व भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भ्रमण से संबंधित सूचना जिला कार्यालय सहित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।