सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का रोस्टर जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला प्रशासन ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत दिसंबर और आगामी जनवरी महीने का रोस्टर जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय अधिकारी राजस्व गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सीडीओ को देंगे।
प्रशासन की ओर से जारी आदेश में दिसंबर व जनवरी माह में जिला उद्यान अधिकारी को विकासखंड पोखड़ा के सौन्डल व जयहरीखाल मयाल गांव तल्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी को खिर्सू के चड़िगांव व मलूंड गांव, गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ को कोट ब्लॉक के मंजाकोट, उत्तरासू गांव, जिला समाज कल्याण अधिकारी को कल्जीखाल के नैल गांव, कठुड गांव, जिला युवा कल्याण अधिकारी को कोट ब्लॉक के रीई, फलस्वाड़ी गांव, जिला पंचायत राज अधिकारी को दुगडडा ब्लॉक के उर्तिच्छा केष्टा गांव, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को कल्जीखाल के सकनोली व मरोड़ा गांव, अधिशासी अभियंता विद्युत कोटद्वार को एमकेश्वर ब्लॉक के विनक, बडयूण गांव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को कल्जीखाल के थापल्यूं, डुंक गांव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार को दुगड्डा के स्यालनी, सरडाह हनुमन्ती गांव, मुख्य चिकित्साधिकारी को कोट के सल्डा व पोखरी गांव, मुख्य शिक्षा अधिकारी को कल्जीखाल के मझगांव, बूंगा गांव, जिला मत्स्य अधिकारी को पौड़ी के पाली, गहड़ गांव, मुख्य कृषि अधिकारी को पाबौ के जबरोली, पटोटी गांव, प्रांतीय खंड लोनिवि के ईई को खिर्सू के गोली, उल्ली गांव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को रिखणीखाल के ढिकोलिया, तिमलसैंण गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भ्रमण में ग्रामीणों की समस्याएं सुननी है। इसके अलावा भी डीएम ने अन्य जिला स्तरीय अफसरो को कार्यक्रम के तहत राजस्व गांव आवंटित किए गए हैं।