प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाएं
रिखणीखाल मंडल के बसड़ा में आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रिखणीखा ब्लाक के अंतर्गत बसड़ा में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। कहा कि सरकार जनता के हित को देखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
बसड़ा शक्ति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व मुख्य वक्ता विनोद रावत ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लेकिन, जनकारी के अभाव में कई लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। ऐसे में कार्यत्र्ताओं को आगे बढ़कर जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना चाहिए। कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्या पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर उतराना है। आज लैंसडौन विधानसभा का प्रत्येक गांव सड़क सुविधा से जुड़ चुका है। विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अभिभाषण को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पढ़ा गया। इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक किशोर देवरानी, शक्ति केंद्र प्रभारी पुष्पा देवी, पूर्व प्रधान चंद्रावत, भारत सिंह नेगी, दिनेश चतुर्वेदी, दीनबंधु देवरानी, सौरभ, जितेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।