जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तीन साल बेमिसाल रहे। प्रदेश में लगातार विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर 23 मार्च से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में जनता से जितने भी वादें किए उन्हें पूरा करके दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिए पर्वत माला परियोजना प्रारंभ हो चुकी है। केदारनाथ सहित चारों धामों की यात्रा को सुलभ बनाया जा रहा है। पहाड़ में सड़कों का जाल बिछाने से युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। साथ ही पहाड़ से हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी। गेंहू खरीद पर कृषकों को प्रति क्ंिवटल बीस रुपये बोनस देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। पशु पालन विभाग में कृत्रित गर्भाधान के लिए जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान से चालीस रुपये और पहाड़ में पचास रुपये दिया जाएगा। युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए भी सरकार योजनाएं चला रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, ऋषि कंडवाल, मोहन सिंह, जितेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।