शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करे सरकार
चम्पावत। टीईटी व डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षामित्र संगठन ने अल्प मानदेय में कार्यरत शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक प्राथमिक के पदों पर समायोजित करने की मांग की है।र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम भेजे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि प्रदेश में 186 शिक्षामित्र प्रथम श्रेणी में टीईटी व डीएलएड उत्तीर्ण होने के बाद अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं। 31 मार्च 2019 के बाद टीईटी उत्तीर्ण 306 औपबंधिक शिक्षामित्र का बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन किए बिना ही सहायक अध्यापक पद पर समायोजन कर दिया गया। जबकि 186 शिक्षामित्र इसके दायरे से बाहर हैं। एक राज्य में दो संविधान दो प्रविधान का संज्ञान लेते हुए सभी को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विद्याधर जोशी, सचिव गुरुदेव उनियाल, संरक्षक सर्वानंद शर्मा, केशव जोशी, हरि सिंह नेगी, तेजपाल सिंह आदि शामिल रहे।