जोशीमठ प्रभावितों के लिए रोजगार-शिक्षा की व्यवस्था करें सरकार
चमोली। बाबा साहेब ड़ भीमराव आंबेडकर आपदा प्रभावित विचार मंच जोशीमठ ने बैठक कर सरकार से अनुसुचित और अनुसूचित जनजाति के प्रभावित परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर सुध लेते हुए उनका सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन करने और एनटीपीसी में रोजगार देने की मांग की। मंच ने बैठक कर कहा कि जोशीमठ नगर वर्तमान में भारी भू धंसाव का दंश झेल रहा है। नगर का एक बड़ा भाग इससे प्रभावित हुआ है और मकानों, खेत, रास्तों, सड़क सभी जगह अभी भी लगातार दरारें आ रही हैं, जिस कारण नगरवासी डरे हुए हैं। मंच के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि इस आपदा के लिए कहीं न कहीं एनटीपीसी जिम्मेदार है इस लिए एनटीपीसी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रभावित परिवारों में एक को रोजगार और उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करे। साथ ही मांग की है कि यदि नगर में आपदा प्रभावित लोगों को अन्यत्र विस्थापित किया जाता है तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन के साथ ही मुआवजा देने में प्राथमिकता दी जाय, साथ ही उनके भवनों का पुन: सर्वे व मूल्यांकन किया जाय। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि अनुज़ाति व अनु. जनजाति के ऐसे सभी लोग जिन्हें शासन द्वारा 50 हजार या एक लाख की राशि नियमानुसार जारी होनी है लेकिन वह रुकी हुई है को तत्काल जारी की जाय। कहा कि यदि उन लोगों का भाबर क्षेत्र में विस्थापन होता है तो वे सभी तैयार हैं लेकिन नगर से विस्थापित किए जाने वाले अनुज़ाति व अनु. जनजाति के लोगों को एक ही स्थान पर विस्थापित किया जाय। साथ ही एक वर्ष तक इन लोगों द्वारा लिए गएाण की किस्त और ब्याज, विद्युत, पेयजल करों पर रोक लगाते हुए इन लोगों को अविलंब मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाए। ज्ञापन पर मंच के संयोजक मुकेश कुमार, मंत्री बसंत गल्थवांण, पुष्पा देवी, लक्ष्मी लाल, रेखा देवी, दिक्का देवी, जय लाल, नरेन्द्र रागा, दीपचन्द, ललिता देवी, गुड्डी देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।