पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव लाए सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधायक मनोज तिवारी द्वारा प्रश्न किया गया कि जब विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को क्यों नहीं? इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार के पास पुरानी पेंशन बहाली के बहुत से ज्ञापन आए हैं, जिन्हें केंद्र के पास प्रस्ताव के रूप में भेजा गया है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी का आभार जताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन राज्य सरकार का मुद्दा है और राज्य सरकार को ही इसे बहाल करना चाहिए। पोखरियाल ने उम्मीद जताई कि वर्तमान सरकार पूर्ण बहुमत में है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कर्मचारियों की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल करने का प्रस्ताव विधानसभा लाकर ऐतिहासिक निर्णय लेगी।