अधिसूचना जारी कर पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाएं सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने अधिसूचना जारी कर पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की ओर से “एक राज्य एक पंचायत चुनाव’ को लेकर निकाली गई यात्रा शनिवार को सतपुली पहुंची। इस दौरान संगठन ने एक स्वर में पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग उठाई। संगठन के संरक्षक जगत मार्तोलिया ने कहा कि पंचायतों का अधिकांश कार्यकाल कोरोना में ही बीत गया। जिससे कई क्षेत्रों का बेहतर विकास नहीं हो पाया है। ऐसे में सरकार को अधिसूचना लाकर पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाना चाहिए। जबकि, पर्वतीय क्षेत्र के ग्रामीण भी लगातार इसकी मांग उठा रहे हैं। विकास को ध्यान में रखते हुए पंचायतों का कार्यकाल कम से कम दो वर्ष बढ़ाया जाना चाहिए। इस मौके पर दुगड्डा ब्लाक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा, जयहरीखाल ब्लॅक प्रमुख दीपक भंडारी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष भाष्कर सम्भल, सुधीर रतूड़ी, विनोद बिजलवाण, देवेंद्र सिंह भंडारी, पंकज पोखरियाल, विजय दर्शन बिष्ट, रमेश चंद्र, सरदार सिंह, बृजमोहन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।