जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने झंडीचौड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं व सफाई व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने सीएमओ व चिकित्सा सचिव को दूरभाष पर वार्ता कर चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ सहित समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
गुरूवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने झंडीचौड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही स्थानीय लोगों से चिकित्सालय कर्मियों की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य केंद्र संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। सुरेंद्र सिंह नेगी ने दूरभाष पर सीएमओ व चिकित्सा सचिव से वार्ता कर चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की जरूरत है। इस मौके पर प्रवीन रावत, पूजा देवी, कृष्ण चंद खंतवाल, सुखपाल शाह, सुभाष गुंसाई, शशि भूषण शाह, शिवम भूषण, राम प्रकाश, राम सिंह, मान सिंह, राजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।