जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकार की ओर से कोटद्वार के इंटर कालेज चौराहे पर घंटाघर निर्माण के खिलाफ नगर निगम के निवर्तमान पार्षदों ने शुक्रवार से मोर्चा खोल दिया है। मौके पर निवर्तमान पार्षदों ने घंटाघर के स्थान पर बीरबाला तीलू रौतेली की प्रतिमा को चौराहे के बीच स्थापित करने की मांग की।
इस संबंध में निवर्तमान पार्षदों की मालवीय उद्यान में शुक्रवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से अब तक कोटद्वार के विकास में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया गया है। मालन पुल अभी तक भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है, शहर में निराश्रित गो वंशों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देने के स्थान पर सरकार घंटाघर निर्माण करने जा रही है, जो अनुचित है। कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कोटद्वार में मेडिकल कालेज स्थापना, लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण और कोटद्वार को जिला बनाने सहित कई वायदे किए गए थे, लेकिन प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन साल बीतने के बाद भी धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। कहा कि स्थानीय विधायक को जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए। मौके पर निवर्तमान पार्षदों ने घंटाघर के स्थान पर बीरबाला तीलू रौतेली की प्रतिमा को चौराहे के बीच स्थापित करने की मांग की। बैठक में सूरज कांति, सोनिया नेगी, सुखपाल शाह, रोहिणी देवी, विपिन डोबरियाल, विमला रावत और बीना नेगी आदि निवर्तमान पार्षद मौजूद रहे।