सौर ऊर्जा की सब्सिडी दर और क्षमता बढाए सरकार
नई टिहरी। सौर ऊर्जा उत्पादक एवं बहुउद्देशीय समिति के सदस्यों ने लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होंने नए दरें देने, सब्सिडी बढ़ाने से लेकर सोलर प्लांटो की क्षमता वृद्धि करने की मांग की। साथ ही अधिकारियों से नियमित प्लांटो का निरीक्षण करने को कहा। जाखणीधार ब्लॉक के पिपलडाली में जयवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित सौर ऊर्जा प्लांट स्वयं की बैठक में समस्याओं के निराकरण चर्चा की गई। कहा कि वर्तमान में भी कई प्लांट संचालकों को दिक्कत उठानें पड़ रही है। लेकिन शासन-प्रशासन उनकी दिक्कतों को दूर नहीं कर रहा है। कहा कि पूर्व में उन्होंने मुख्यमंत्री सौ स्वरोजगार योजना के तहत प्लांट लाए थे। लेकिन इस दौरान उन्हें उतनी सुविधाएं नहीं मिलती थी। पूर्व में सब्सिडी 20 प्रतिशत थी, जो बढ़कर अब 40 से 45 फीसदी हो चुकी है। जबकि प्रति यूनिट दर भी 439 पैसे थे, जो, वर्तमान में 464 पैसे हो गए है। उन्होंने वर्तमान दर के हिस्साब से प्रति यूनिट उन्हें देने, सब्सिडी भी बढ़ाने और सोलर प्लांटों के क्षमता में भी वृद्धि करने की मांग की। इस मौके पर पशुपति पेटवाल, हिम्मत रावत, धूम सिंह रांगड़, जसवीर नेगी, कुंदन बिष्ट,विक्रम उनाल, यशवंत नेगी, रामस्वरूप जोशी,बिरेंद्र पंवार, अनिल गैरोला, बुद्धि लाल, मनोज पैन्यूली,बलवीर सिंहि, दीपक कोठारी,जयपाल भंडारी आदि मौजूद थे।