मार्ग मरम्मत के लिए पैरवी करें सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने घराट-मुंडला मोटर मार्ग निर्माण में आ रही वन विभाग की आपत्तियों को दूर करने की मांग की है। कहा कि मार्ग निर्माण से सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इस संबंध में स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन दिया। कहा कि दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत घराट-मुंडला मोटर मार्ग निर्माण में भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर से आपत्ति लगाई गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। कहा कि महान क्रांतिकारी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली इस क्षेत्र को राष्ट्रव्यापी पर्यटक स्थल बनाना चाहते थे। लेकिन, वर्तमान में लगातार मार्ग निर्माण में आपत्ति लगाई जा रही है। कहा कि मार्ग निर्माण के लिए सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए। जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह, चंद्र सिंह नेगी, गब्बर सिंह, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।