जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों को लेकर दिए गए बयान पर उत्तराखंड क्रांति दल ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्रेम चंद्र अग्रवाल को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए।
इस संबंध में उक्रांद ने विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, मुख्यमंत्री व विधायक दलीप रावत को पत्र भेजा। कहा कि उन्हें सरकार के समक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को मंत्री पद से हटाने का प्रस्ताव रखना चाहिए। इस मौके पर अनुशासन समिति व गढ़वाल मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, संजू कश्यप, हरीश द्विवेदी, भारत मोहन काला, विनोद कुमार, हरीश चंद्र द्विवेदी, संजू कश्यप आदि मौजू रहे।