जन समस्याओं का जल्द निराकरण करें सरकार
जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र व प्रदेश सरकार से जल्द जन समस्याओं के निराकरण की मांग की है। कहा कि सरकार लगातार जनविरोधी नीतियां अपनाकर जनता का शोषण कर रही है। कांग्रेस ने जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश व प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को तहसीलदार मनजीत सिंह के माध्यम से पोस्टकार्ड के साथ ज्ञापन भी प्रेषित किया। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल के नेतृत्व में प्रेषित पोस्टकार्ड व ज्ञापन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने, सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने, जंगली जानवरों के आतंक से पर्वतीय अंचल के लोगों को निजात दिलाने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की पेंशन, कुटुंब पेंशन व भत्तों में बढ़ोत्तरी करने व सरकार के निकटस्थ उद्योगपति गौतम अडाणी की आय की बढ़ोत्तरी पर स्प्ष्टीकरण देने सहित कई अन्य मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस मौके पर बलबीर सिंह रावत, नीलम रावत, अमित राज सिंह, राजा आर्य, शकुंतला चौहान, उदय नेगी और विपिन डोबरियाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।