युवाओं पर दर्ज मुकदमें वापस लें सरकार
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर मुकदमा दर्ज करने का कांग्रेस पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ट ने विरोध किया है। कहा कि सरकार को जल्द ही युवाओं पर दर्ज मुकदमें वापस लेने चाहिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने युवाओं के हित को देखते हुए अग्निपथ योजना को भी वापस लेने की मांग उठाई।
इस संबध में प्रकोष्ठ के सदस्यों की ओर से देश के राष्ट्रपति और प्रदेश के राज्यपाल को तहसीलदार के माध्यम से अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित किए गए हैं। राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व युवा शहर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि युवाओं पर मुकदमें दर्ज होने से इसका असर उनके भविष्य पर पड़ेगा। वहीं, कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना का भी विरोध किया। कहा कि इसके लागू हो जाने से सेना के मूलभूत ढ़ांचे और क्षमताओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसका पूर्वानुमान रक्षा विशेषज्ञ भी लगा रहे हैं। इसलिए इस योजना को वापस लिया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में में प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत, धीरेंद्र बिष्ट, सादर सिंह नेगी, कुलवंत पुंडीर, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन सिंह रावत, उत्तम सिंह, विजय रावत, ललित कोठियाल, शूरवीर खेतवाल और बृजमोहन चौधरी आदि थे।