हल्द्वानी। उत्तराखंड में बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने की भाकपा (माले) ने मांग उठाई है। माले के जिला सचिव ड़क कैलाश पांडे ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार निरंतर लोगों पर मंहगाई का बोझ डाल रही है। बिजली दरों की मूल्य वृद्घि के बोझ से बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को तक दबाया जा रहा है। सरकार राज्य में शराब सस्ती कर रही है और बिजली, पानी समेत आम आदमी के लिए जरूरी चीजें महंगी कर रही है। राज्य में बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए गांव- शहरों को अपना अस्तित्व तक गंवाना पड़ रहा है। अब उन्हें ही महंगी बिजली खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। मांग की गई कि आम लोगों को राहत देते हुए तत्काल बढ़ोतरी के आदेश को वापस लिया जाए।