सरकार किसान के हित में कार्य करें
श्रीनगर गढ़वाल : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भोपाल चौधरी ने कहा कि सरकारों को किसानों के हित में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हाल में कृषि लागत मूल्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. विजयपाल शर्मा की अध्यक्षता में छ: राज्यों के किसानों की बैठक मुम्बई में हुई। बैठक में महाराष्ट्र के सीएम ने शिरकत कर काश्तकारों की समस्या को सुना। अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस तरह की बैठकों में भाग लेकर कृषि उपजों के मूल्य निर्धारण में अपनी भूमिका निभाने की मांग की। (एजेेंसी)