गुरिल्लों के हितों में काम करें सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: चौंदकोट के एसएसबी प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्ला संगठन ने प्रदेश सरकार पर गुरिल्लाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि विभिन्न विभागों में समायोजन के बाद सरकार ने गुरिल्लाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में गुरिल्ला परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है।
आयोजित बैठक में संगठन के सदस्य सहदेव पांथरी ने बताया कि प्रदेश सरकार गुरिल्लाओं के हितों को लेकर लापरवाह बनी हुई है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं को विभागों में समायोजित किया गया। लेकिन, वर्तमान सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार गुरिल्लाओं के समायोजन की सुध नहीं ले रही। जिससे प्रदेश के समस्त गुरिल्लाओं में आक्रोश बना हुआ है। कहा कि लगातार हो रही गुरिल्लाओं की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।