देहरादून में सरकारी राज्य आंदोलनकारी आवास का निर्माण हो
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य आंदोलनकारियों ने पूर्व की भांति दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सहित पूर्व में दी जाने वाली सुविधाओं को बहाल करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि देहरादून में एक सरकारी राज्य आंदोलनकारी आवास का निर्माण हो ताकि यहां दूरदराज से आने वाले आंदोलनकारी ठहर सके। जबकि आंदोलनकारियों को राज्य सैनानी का दर्जा दिए जाने को लेकर भी सरकार कदम उठाएं।
पौड़ी में गुरुवार को आयोजित बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि जिन सुविधाओं का शासनादेश है, वह भी राज्य आंदोलनकारियों को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी की जा रही है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी विजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलनकारियों ने जहां दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने की गुहार लगाई वहीं पूर्व शासनादेश के अनुसार राज्य आंदोलनकारियों को बीपीएल धारकों की भांति अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा देने की गुहार लगाई गई। बैठक में जितेंद्र जोशी, योगम्बर सिंह नेगी, सुनील नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, मनोज ,नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, अनूप कंडारी, बृजभूषण यादव आदि मौजूद रहे।