अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को रद्द करने, शिक्षकों की पदोन्नति और स्थानांतरण की मांग को लेकर सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिलेभर के राजकीय शिक्षक चॉकडाउन पर रहे। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षण कार्य से विरत रहे, जिससे जनपद के सभी विकासखंडों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही। सुबह शिक्षकों ने विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षण कार्य न करने की सूचना अपने-अपने संस्थाध्यक्षों को सौंप दी। आंदोलनात्मक कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, जिला मंत्री राजू मेहरा, उपाध्यक्ष मदन भंडारी, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, संयुक्त मंत्री प्रकाश भट्ट, संयुक्त मंत्री महिला राधा लसपाल नबियाल, संगठन मंत्री जीवन नेगी, संगठन मंत्री महिला लता वर्मा, आय-व्यय निरीक्षक चंदन रावत समेत सभी पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष और मंत्री भी शामिल रहे, जिनमें हवालबाग से डॉ. गोविंद रावत और खुशहाल महर, धौलादेवी से त्रिभुवन बिष्ट और नितेश कांडपाल, लमगड़ा से गिरीश पांडे और दीपक बिष्ट, ताकुला से ललित तिवारी और वीरेंद्र सिजवाली, भैंसियाछाना से भारत जोशी और पंकज भट्ट, ताड़ीखेत से डॉ. शिवराज बिष्ट और रमेश राम, स्याल्दे से मान सिंह रावत और हरीश नेगी, सल्ट से सुरेंद्र सिंह और अमित यादव, द्वाराहाट से बिशन सिंह अधिकारी और विनोद पपने, भिकियासैंण से कैलाश पांडे और मनोज कुमार आर्य तथा चौखुटिया से धर्मवीर सिंह और सतीश तिवारी प्रमुख रहे। कार्यक्रम में जिले के सभी संघ पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भागीदारी निभाई।