राजकीय शिक्षक संघ ने शासन-प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
नई टिहरी : प्रधानाचार्य सीमित विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिले भर से आए शिक्षकों ने शुक्रवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर में प्रदर्शन कर विरोध जताया। आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि विभाग के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं निकला है। जिस कारण संघ आंदोलन को बाध्य है। संघ ने मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर निदेशालय देहरादून में क्रमिक अनशन व उसके बाद आमरण अनशन की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन में संगठन मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, कमलनयन रतूड़ी, हितेंद्र पंवार, राखी पयाल, जितेंद्र बिष्ट, रेखा डंगवाल, सुनीलराज कंडारी, सुमन डोभाल, शिव सिंह नेगी, डॉ. हेमंत पनौली, यशपाल राणा, प्रदीप उनियाल, आनंद सिंह सजवाण, धनदेव सिंह, दीपक बहुगुणा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)