जंगली जानवरों के आतंक से बचाए सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गांवों में बढ़ते जा रहे जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा है।
बुधवार को भेजे ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव है, लेकिन उन्हें गांवों की दुर्दशा से अवगत नहीं कराया जा रहा है। यहां जंगली जानवर लोगों के घरों में घुस रहे हैं और उनका शिकार कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं और मवेशियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। जिससे ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस बिपिन सिंह रावत की जयंती पर सेवारत सैनिक व सेवानिवृत्त सैनिक एवं राज्य सरकार एक मंच पर आकर उनके गांव में कार्यक्रम आयोजित करे। उनकी अंतिम इच्छा गांव में बसने की थी, इस कार्यक्रम के माध्यम से ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।