प्रत्येक बच्चे को शिक्षा देने के लिए सरकार गंभीर: दास
बागेश्वर। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को टेबलेट वितरित कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक चंदन दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक चंदन दास ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा देने के लिए सरकार गंभीर है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा पर प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। शिक्षकों को चाहिए कि वे अपने मूल कार्य को लगन के साथ करें। इस दौरान विद्यार्थियों की माताओं को भी कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया। जिला प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को पं़ दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्ष्टता पुरस्कार व प्रतीकात्मक टेबलेट वितरित किए गए। इस दौरान मुख्यअतिथि विधायक दास ने कहा कि षिक्षा में तकनीकी प्रयोग का महत्व है, इसलिए सरकार ने टेबलेट वितरित कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों के लिए विकास के लिए कार्य कर रही है । इस दौरान एसडीएम हरिगिरी, प्रभारी प्राचार्य ड़ शैलेंद्र धपोला, हेम जोशी, संजय गुरुरानी, केएस रावत, मनोज कांडपाल, करनजीत सिंह, राजीव जोशी, प्रमोद तिवारी, राजेश आगरी आदि उपस्थित थे। संचालन प्रवक्ता दीप जोशी ने किया।