कोटद्वार नगर निगम को बजट मुहैया करवाएं सरकार
महापौर हेमलता नेगी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि प्रदेश सरकार कोटद्वार नगर निगम को लेकर भेदभावपूर्ण रवैय अपना रही है। महापौर ने कोटद्वार निगम क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग की है।
सोमवार को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने जिला विकास प्राधिकरण को पूर्ण रूप से समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण पर सिर्फ स्टे लगाने से काम नहीं चलेगा। साथ ही उन्होनें आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोशाला बनाने के लिए पांच एकड भूमि उपलब्ध करवाने, नगर निगम को आबादी के हिसाब से धन आंवटटित किये जाने, नगर निगम को अवस्थापना मद से धनराशि स्वीकृत किये जाने, ट्रैचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध करवाने, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर मोटर मार्गो को ठीक करवाने, नगर निगम के भवन निर्माण के लिए धन राशि दिये जाने, नगर निगम में रिक्त पडे पदों को भरने, खाली पडे भूखंडो व दुकानों पर लगाये जा रहे करों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने, नगर निगम क्षेत्र में पेयजल व सीवर के लिए एडीबी द्वारा बनाये गये डीपीआर पर शीघ्र धन स्वीकृत किये जाने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भी मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कोटद्वार में स्वीकृत मेडिकल कालेज का निर्माण करवाने, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर एलीवेटेड रोड व पुलों का निर्माण करने, कोटद्वार कालागढ मोटर मार्ग को पूर्व की भांति यातायात के लिए खोले जाने, पूर्व में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को शीघ्र आरंभ करने, रोजगार उपलब्ध कराने, सिंचाई नहरों व गूलों की मरम्मत कराने, टाइगर सफारी का संचालन पूर्व में प्रस्तावित कोटडीढांग-सनेह से करवाये जाने की मांग की है।