जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर केंद्र सरकार महात्मा गांधी के नाम को मिटाना चाहती है। कहा कि देश की आजादी में दिए गए महात्मा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।
कोटद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार जन विरोधी नीतियां अपना रही है। विकास के नाम पर योजनाओं का नाम बदला जा रहा है। देश को गुलामी से आजादी दिलवाने वाले महात्मा गांधी के नाम को मिटाने की साजिश रची जा रही है। कहा कि महात्मा गांधी केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के मार्ग दर्शक रहे। कहा कि मनरेगा का स्वरूप भी बदला जा रहा है, जिससे ग्रामीण भारत की परिकल्पना को भी समाप्त किया जा रहा है। कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने यह योजना एक गारंटी के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू की गई थी। योजना के तहत ग्रामीणों को सौ दिन की रोजगार की गारंटी थी। जिससे देश के करोड़ो लोगों को फायदा हो रहा था। लेकिन अब योजना का नाम बदलकर उसके स्वरूप को बदला जा रहा है। जिससे अब योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार की कृपा पर निर्भर रहेगी। कहा कि केंद्र सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। वह सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए योजनाओं का नाम बदल रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मीना बछुवाण, साबर सिंह नेगी, मदन सिंह रावत मौजूद रहे।