हर व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की कल्याणकारी योजनाएं: मुकेश कुमार
पौड़ी विकास भवन में राज्यमंत्री मुकेश कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार ने कहा कि अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित ध्वजवाहक योजना को अन्तिम छोर वाले व्यक्ति तक पहुंचानी होंगी। आयोग का कार्य सामाजिक समरसता बनाए रखना है। उन्होंने रेखीय विभिन्न विभागों में अनु0जाति के लिए संचालित योजना क्रमवार जानकारी ली। साथ ही विभागों में मानक के अनुरूप आरक्षण के पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली।
शनिवार को पौड़ी विकास भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक हुई। राज्यमंत्री मुकेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आउट सोर्स के माध्यम से तैनात कार्मिक में भी अनु0 जाति के 19 प्रतिशत कार्मिक तैनात होना चाहिए। जबकि अनुजाति परिवारों को नजूल की भूमि से जबरन हटाने वालों के विरुद्ध एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक विभाग को निर्देशित किया कि जिओ के अनुरूप आउटसोर्सिंग के माध्यम से एससी वर्ग के लोगों को विभागों में पद की हिसाब से तैनाती देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर, उन्हें स्वरोजगार से जोड़े। कहा कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ेंगे तो पलायन भी थमेगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के निर्देशानुसार किसी भी नजूल भूमि/वर्ग-4 की भूमि पर अनुसूचित जाति व्यक्ति के पास है तो उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित वर्ग के लोगों को संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभविन्त करें, जिससे वह स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे, प्रत्यूष कुमार, उरेड़ा अधिकारी शिव सिंह मेहरा, लघु सिंचाई अधिकारी राजीव रंजन, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगियाल, अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, सहायक अभियंता मुकेश कुमार मुख्य पशुधिकारी डॉ. एसके बर्तवाल,एडीपीआरओ नितीन नौटियाल सहित अन्य उपस्थित थे।