हरियाणा में हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार, केजरीवाल बोले अब मेरी अग्निपरिक्षा का समय
नई दिल्ली , हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जगाधरी में रोड शो किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मेरी रगों में हरियाणा का खून बह रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी।
भाजपा पर सीधा हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने तक जेल में डालकर रखा और तरह-तरह की यातनाएं दीं। इसके बाद भी मैं नहीं टूटा। इन्हें पता नहीं था कि एक हरियाणवी को तोड़ा नहीं जा सकता। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में हमारी पार्टी किंगमेकर होगी। आम आदमी पार्टी को इतनी सीटें मिलने जा रही हैं कि हमारे बिना कोई सरकार नहीं बना सकेगा। केजरीवाल ने कहा कि तुम किसी को भी तोड़ सकते हो, लेकिन हरियाणा को नहीं तोड़ सकते। इन लोगों ने मेरे साथ जो भी किया, उसका बदला हरियाणा का बच्चा-बच्चा लेगा। इन लोगों ने मुझे जेल भेजा और हरियाणा वाले अब इन्हें बाहर भेजेंगे। इन्हें कोई अपनी गली और गांव में नहीं घुसने देता। मैं जेल में था तो इन लोगों ने मेरे विधायकों को खरीदने की बहुत कोशिश की, लेकिन हमारा एक भी एमएलए नहीं टूटा। पर यह फेल रहे। हमारा तो एक कार्यकर्ता भी ये लोग नहीं तोड़ पाए। हमारी पार्टी ईमानदारी में इतनी कट्टर है। मैं चाहता तो सीएम पद पर बना रह सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा,‘भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद जब लौटे थे तो माता सीता को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी। मैंने भी यही फैसला लिया। मैंने तय किया कि जनता जब मुझे सीएम की कुर्सी पर बिठाएगी, तभी सत्ता में रहूंगा अन्यथा सीएम पद की कोई जरूरत नहीं है।’ अरविंद केजरीवाल ने जगाधरी में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि यहां हमारी ओर से जो कैंडिडेट हैं, वह आपके भाई हैं। लेकिन दूसरी तरफ मुकाबले कंवरपाल हैं, जो शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने पूरे राज्य में शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया। 10 सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया। फिर उसे वोट ही क्यों देना। उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर देखिए। कभी जगाधरी पीतल के काम का गढ़ होता था, लेकिन भाजपा ने इस राज्य को सिर्फ करप्शन दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने जिस तरह से दिल्ली में काम किया है, उसी तरह हरियाणा में भी करेंगे।
00