सरकार उठाएगी भालू के हमले में घायल महिला के उपचार का खर्च
-स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जाना महिला का हाल
-कहा, महिला के बेटे को रोजगार से जोड़ने का किया जाएगा प्रयास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिले की चाकीसैंण तहसील के ग्राम पंचायत चौंरा में भालू के हमले में घायल महिला के उपचार का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत शनिवार को घायल महिला के घर पहुंचे। कहा कि महिला के उपचार का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। साथ ही उनके एक बेटे को रोजगार से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा।
चाकीसैण तहसील की ग्राम पंचायत चौंरा निवासी सोबती देवी उम्र 36 वर्ष पत्नी वीरेंद्र सिंह को बीती 16 नवंबर को भालू ने हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया था। ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी चाकीसैंण में उपचार के बाद घायल महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। जहां घायल महिला का उपचार चल रहा है। महिला के गरीब परिवार से होने के चलते उपचार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने भालू के हमले में घायल सोबती देवी के उपचार किए जाने का लेकर मदद का हाथ बढ़ाया है। शनिवार देर शाम प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत घायल महिला के घर चौंरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने घायल महिला की सास बीरा देवी व परिजनों से मुलाकात की। घायल महिला की सास ने स्वास्थ्य मंत्री से उपचार में सहयोग की अपील की। साथ ही एक नाती को रोजगार दिए जाने की भी मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार घायल महिला के उपचार का पूरा खर्च उठाएगी। साथ ही घायल के एक बेटे को भी रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि वन विभाग को मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यून किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सरकार परिवार की हर संभव मदद करेगी। वहीं वन विभाग ने अभी तक महिला के उपचार को 15 हजार की धनराशि का अग्रिम भुगतान किया है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह पंवार ने सरकार के कदम की सराहना की है। साथ ही क्षेत्र को गुलदार, भालू सहित अन्य वन्य जीवों के आतंक से मुक्त किए जाने की मांग भी की है। इस अवसर पर घायल महिला के भाई व ग्राम प्रधान कोकली जीत सिंह, देवर रविंद्र सिंह, ग्रामीण दरवान सिंह, घायल महिला के बेटे संदीप, प्रदीप व कुलदीप मौजूद रहे।