जन हित में काम कर रही सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: ब्लाक सभागार नैनीडांडा में आयोजित भाजपा की बैठक में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से अभी से चुनावो की तैयारियां में जुट जाने की अपील की गई।रविवार को नवनियुक्त मडंल अध्यक्ष शशि कुमार ध्यानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हुई।
मुख्य वक्ता राकेश नैनवाल ने कार्यसमिति के सदस्यों को बधाई, शुभकामना दी। सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों को मिले, इस बात का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही संगठन की मजबूत के लिए एकजुट होकर काम करने का भी संदेश दिया। मौके पर मण्डल प्रभारी जंगबहादुर रावत, जिला महामंत्री दीनदयाल कण्डारी ,मण्डल महामंत्री सुनील चौहान व तेजपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार बछवाण, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, ,कनिष्क उप प्रमुख रेखा रावत, पूर्व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम मैंदोलिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एमडी रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप नेगी, मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रभा देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमलानंद गौड़, सोशियल मीडिया प्रमुख दीनू चतुर्वेदी, आईटी प्रभारी आशीष पटवाल, सतीश बिष्ट एवं सभी नवनियुक्त मण्डल पदाधिकारी, जिला एवं मंडल कार्यकारिणी आदि शामिल रहे। संचालन महामंत्री सुनील चौहान ने किया।