अनुसूचित वर्ग के उत्थान को काम कर रही सरकार: डॉ.हरक
भाजपा अनुसूचित मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाजपा अनुसूचित मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अनुसूचित वर्ग के जीवन उत्थान और बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने अनुसूचित वर्ग से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। कहा कि प्रदेश सरकार श्रम विभाग के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
सोमवार को मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश टम्टा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार एससी-एसटी वर्गों के विकास के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। उनके स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा, रोजगार, उद्योग, बेटी का विवाह आदि के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। मौके पर काबीना मंत्री द्वारा झंडीचौड़ में स्थित पार्क के सौंदर्यकरण करने के लिए 5 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। तत्पश्चात काबीना मंत्री किशनपुर में आयोजित रामलीला मंचन में शिरकत करने भी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि लाखों राम भक्तों के बलिदान से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, इसके लिए हिंदू समाज बधाई का पात्र है। इस मौके पर नवल किशोर, मनोज पांथरी, राकेश मित्तल, परशुराम, ब्रजपाल राजपूत, चंद्रप्रकाश नैथानी, कुलदीप रावत, शशिबाला केष्टवाल, हरि सिंह, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।