सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान : अरूणा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अरूणा कुमार ने बुधवार को कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने की अपील जनता से की।
बुधवार को कांग्रेस ब्लाक की नेता अरूणा कुमार ने घिंडवाड़ा, मखोली, फल्दाकोट, करखोला, डडोगी, कालेश्वर आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है। महंगाई व बेरोजगार से जनता परेशान है लेकिन सरकार जनता की समस्याएं हल नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी जनहित का कार्य नहीं किया है। डबल इंजन की सरकार ने जनता को कई सपने दिखाये लेकिन वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। जिससे जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है। कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान नौकरी गंवाने वाले युवाओं की भी सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।