जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस के पदाधिकारी व संभावित प्रत्याशी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। कांग्रेस की नेता अरुणा कुमारी ने पैडुल, कल्जीखाल, उरेगी, मुलेठी, तुंदेड आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हैं। दिनप्रतिदिन बढ़ रही महंगाई से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को समस्याएं हल करने का आश्वासन भी दिया।