जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की योजनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकासखंड बीरोंखाल में मंगलवार को बहुउद्देशीय शिविर में ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी ने अधिकारियों निर्देश दिए की वहां सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं। शिविर में क्षेत्र के लोगों ने पेंशन संबंधी पांच शिकायतें दर्ज कराई जिससे जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
मंगलवार को प्रमुख राजेश कंडारी ने दीप जलाकर शिविर का विधिवत शुभारम्भ कर कहा कि सरकार द्वारा दूरदारज क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए जिलास्तरीय शिविरों को आयोजन करना चाहिए जिससे आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रमुख ने एडीओ समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की नवीन पेंशन आवेदनकर्ताओं के सापेक्ष स्वीकृत पेंशनों की सूचि ब्लॉक मुख्यालय में चस्पा करें। सीएची प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 12 लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 17 लोगों के पेंशन आवेदन स्वीकृत, कृषि विभाग बीरोंखाल द्वारा एक हजार बीस रुपये की दराती, कुदाल, हैंड फार्क, थमाली बेची गई। होम्योपौथिक, आयुवेर्दिक विभाग ने पचास लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरित की। पशुपालन विभाग ने बीस पशुपालकों को दवाई दी गई। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सीपी बलूनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सुमन, डॉ. बीसी काला, डॉ. मोहित लवानीया, डॉ. राशिद खान, सीएची प्रभारी शैलेन्द्र रावत, डॉ. कवीन्द्र, कृषि प्रभारी विनोद खुराना, पशुधन प्रसार अधिकारी हरीश गौनियाल, एडीओ पंचायत सुनील कोटनाला आदि थे।