चमोली। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भगवान गोपीनाथ शिव शंकर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सोमवार को महामहिम राज्यपाल चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भगवान गोपीनाथ के दर्शन किये। राज्यपाल के मंदिर में पहुंचने पर मंदिर समिति से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का स्वागत अभिनन्दन किया। राज्यपाल ने भगवान गोपीनाथ शिव शंकर की विधिवत पूजा अर्चना की। दर्शन पूजन के दौरान राज्यपाल ने ध्यानास्थ होकर भगवान की पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर समिति व भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर गोपीनाथ मंदिर के कुछ हिस्सों में आ रही दरार व जर्जर स्थिति जानकारी दी। समिति ने राज्यपाल से निवेदन किया कि वे पुरातत्व विभाग को मंदिर और इसके परिसर में क्षतिग्रस्त भवनों के सुधारीकरण करने के लिए निर्देशित करें। मंदिर समिति की ओर से आशुतोष भट्ट, पुजारी हरीश भट्ट, गोपीनाथ मंदिर के भंडारी ठाकुर अमित रावत, रामप्रसाद भट्ट आदि शामिल रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, सयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह आदि मौजूद थे।