राज्यपाल ने किया 120 शिक्षकों को सम्मानित
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को सेंट जोसेफ अकादमी में 120 शिक्षक व कर्मचारियों को सम्मानित किया। स्कूल की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान राज्यपाल मौर्य ने कहा कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, महान शिक्षक, प्रख्यात शिक्षाविद् तथा महान दार्शनिक थे। उन्हीं की याद में हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा आरंभ हुई, जिसका उद्देश्य शिक्षकों के महत्व को बताना तथा उन्हें सम्मान देना है। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक एक व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को संवारते है। उन्होनें कहा कि 35 वर्षों के उपरांत 2020 में भारत सरकार देश में नई शिक्षा नीति लायी है। इस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने के लिये शिक्षण संस्थानों को प्रभावी भूमिका निभानी होगी। नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जयसीलन, उप प्रधानाचार्य, कम्यूनिटी हेड एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।