राज्यपाल ने बेहतरीन काम करने पर डीएफओ गढ़वाल को किया सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी में तैनात डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध को वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने पर राज्यपाल ने सम्मानित किया। वन्य जीव संरक्षण को लेकर डिवीजन में उठाएं गए कदमों को लेकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने राजधानी देहरादून में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।
आइएफएस अफसर स्वपनिल अनिरुद्ध ने मानव बाहुल क्षेत्रों से 18 गुलदार का सफल रेस्क्यू करने का काम किया। यही नहीं बल्कि कार्बेट की सीमा से सटी धुमाकोट रेंज के करीब दो हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाके से 3 बाघों का भी सफल रेस्क्यू करने में सफलता पाई थी। बाघ ने धुमाकोट रेंज और रिखणीखाल क्षेत्र में तब दो लोगों को निवाला बना दिया था और इस क्षेत्र में दहशत बना दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कार्मिकों को वाइल्ड लाइफ और फोरेंसिक ट्रेनिंग के साथ ही नए कार्मिकों को एसएसबी प्रशिक्षण अकादमी की मदद से हथियार चलाने के प्रशिक्षण भी आयोजित किए। गढ़वाल डिवीजन में वन्य जीव संरक्षण को लेकर गुलदार का दग्गड्या जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया और करीब सात दर्जन से अधिक स्कूलों में भी लेपर्ड फ्रेडली स्कूल कार्यक्रम को पहुंचाते हुए करीब 14 हजार बच्चों को भी जागरूक किया। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल के साथ ही वन विभाग के अन्य अफसर भी मौजूद रहे। डीएफओ ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण को लेकर आगे भी काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *